आ, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के चलते बरनोटी में आगामी 20 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के चलते पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अपने संबोधन में राजीव जसरोटिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की जनता ने मौका दिया है इसके लिए वह तमाम जनता का आभार प्रकट करते हैं। जसरोटियां ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए छोटी छोटी बातों पर चिंता व्यक्त करते हैं। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है जिसमें हम सब कार्यकर्ताओं का भी दायित्व बनता है हमें भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसी क्रम में आगामी 20 तारीख़ को कठुआ के बरनोटी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों पेड़ कार्यकर्ताओं में बांटे जाएंगे और सभी कार्यकर्ता पेड़ लगाकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उपराज्यपाल को और अधिकार देने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि सरकार द्वारा लिया गया हर फैसला सही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह