Uttar Pradesh

एक से 19 साल के बच्चे जरूर खाएं एल्बेंडाजाेल की गोली : जिलाधिकारी

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दबा खिलाते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

कानपुर, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । एक साल से लेकर उन्नीस साल के बच्चों के पेट में कीड़े होने की संभावना हो सकती है। इसके दृष्टिगत सभी बच्चों को एल्बेंडाजाेल की 400 एमजी गोली को अवश्य खानी चाहिए। इस बार इस अभियान की थीम वर्म फ्री चिल्ड्रेन, नेशन रखा गया है। यदि जो भी इस अभियान से छूट जाते हैं। उन्हें एक बार 14 फरवरी को पुनः यह गोली खाने का मौका मिलेगा। यह बातें सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर चुन्नीगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों को एल्बेंडोजल की 400 एमजी की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नूर बच्ची द्वारा मुख्य द्वार पर बनाई गई, रंगोली की प्रशंसा की एवं उपस्थित समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने परिवार मोहल्ले, घर के आस-पास के बच्चों को यह गोली खाने के लिए अवश्य जागरूक करें। साथ ही जो भी बच्चे आज के इस अभियान से छूट भी जाते है। उन्हें 14 फरवरी को पुनः गोली खाने का मौका मिलेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का एक भी बच्चा इस अभियान से छूट न पाए यह सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदत्त नेमी, अपर मुख्य चिकित्सक अधिकरी डॉ. सुबोध प्रकाश, डॉ. कल्पना, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, प्रधानाचार्या मंगलम गुप्ता आदि उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top