Haryana

हरियाणा में युवाओं के लिए शुरू होगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना

हरियाणा कर्मचारी चयन आयाेग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह पत्रकाराें से बातचीत करते हुए

एचएसएससी चेयमैन ने बताई नए साल की योजनाएं

जनवरी में खुलेगा ग्रीवेंस पोर्टल, लगेगा समाधान शिविर

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि पूरे साल का भर्ती परीक्षा कलेंडर जारी करेगा, जिसके आधार पर युवा अपनी तैयारी पहले से कर सकेंगे। साथ राज्य के युवाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना शुरू होगी ।

सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांग लिया गया है। इसके आधार पर वर्ष 2025 में होने वाली प्रस्तावित भर्तियों पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट तैयार होते ही आयोग पूरे साल का भर्ती कलेंडर जारी कर देगा। जिसके आधार पर युवा अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की शिकायत के लिए पोर्टल का ट्रायल हो चुका है। इसके अच्छे परिणाम आए हैं। अब जनवरी माह में ग्रीवेेंस पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा। जिसमें कोई भी युवा अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा तो उसका समाधान किया जाएगा। इसके अलावा जनवरी में ही युवाओं के लिए समाधान शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में आयोग के लंबित केसों का निपटारा किया जाएगा। हिम्मत सिंह ने बताया कि यह शिविर लोक अदालत की तरह होगा। इसमें जरूरत के अनुसार हाईकोर्ट की मदद भी ली जाएगी। आयोग के कई केस ऐसे हैं जो बेहद मामूली कारणों के चलते अदालतों में लटके हुए हैं। समाधान शिविर में इन केसों का निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आयोग ने ऐसा प्रावधान कर रहा है कि प्रदेश के युवा आयोग चेयरमैन के समक्ष पेश होकर अपनी बात रख सकें। इसके लिए वीडियो कांफ्रैंसिंग व्यवस्था का ट्रायल होने जा रहा है। किसी युवा का कोई विवाद है तो वह अपनी शिकायत भेजकर आयोग चेयरमैन से वीसी के माध्यम से मिलकर अपनी बात रख सकता है। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए हिम्मत सिंह ने कहा कि बहुत जल्द वन टाइम रजिस्ट्रेशन को शुरू कर दिया जाएगा। इसके माध्यम से कोई युवा अगर दसवीं पास करने के बाद आयोग में अपना पंजीकरण करवाता है तो वह मान्य होगा। इसके बाद उसे जमा दो, ग्रेजुएशन व अन्य डिग्रियां उसी पंजीकरण नंबर के तहत अपलोड करनी हैं। इस पोर्टल का ट्रायल शुरू हो गया है। नए साल में इसे लागू कर दिया जाएगा। इससे प्रदेश के युवाओं को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर आयोग के सचिव विनय कुमार, ओएसडी शंभू राठी, सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान, कपिल अत्रेजा, अमर सिंह एवं सुभाष चंदर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top