Uttar Pradesh

देश के विभिन्न राज्यों से आए एक हजार किन्नरों ने निकाली कलश यात्रा

सड़क पर थिरकते हुए किन्नर

चांदी के कलश लेकर शोभा यात्रा में जमकर थिरके किन्नर

झांसी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देशभर के विभिन्न राज्यों से आए करीब एक हजार किन्नरों ने गुरुवार को डीजे की धुनों पर थिरकते हुए चांदी के कलश सिरों पर रखकर शानदार कलश यात्रा निकाली। जबकि कुछ किन्नर रथ पर सवार थे। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ी तो रथ पर सवार किन्नर भी अपने आपको नहीं रोक पाए। कोई रथ पर ही नाचने लगा तो कोई नीचे आकर डीजे के सामने थिरकने लगा।

मुमताज हाजी किन्नर ने बताया कि झांसी में इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास आशीर्वाद गार्डन में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन हो रहा है। 10 अक्टूबर से शुरू हुआ सम्मेलन 27 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, मुंबई, हैदराबाद, पूना, बिहार समेत देशभर के सभी राज्यों से 1000 से ज्यादा किन्नर आए हैं। इसमें किन्नर अपने यजमान की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना, हवन, यज्ञ, कलश यात्रा आदि आयोजन करते हैं।

मुमताज हाजी किन्नर ने आगे बताया कि आज गार्डन से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो गार्डन से शुरू होकर इलाइट चौराहा और जीवन शाह पर पहुंची। यहां मंदिर और मस्जिदों में जाकर किन्नरों ने पूजा अर्चना कर अपने यजमान और उनके बच्चों की सलामती के लिए दुआएं मांगी। कहा कि माता रानी उनको खुशियां दें। उनका परिवार सदा खुश रहे। ऐसी कामना की गई। जीवनशाह से कलश यात्रा वापस गार्डन में पहुंची। जहां पर आरती उतारी गई और स्वागत किया गया। ये आयोजन झांसी की काकी नायक किन्नर और ग्वालियर की बेबीबाई हाजी किन्नर के द्वारा कराया जा रहा है। कलश यात्रा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top