Gujarat

एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत अहमदाबाद स्टेशन पर एक दुकान आवंटित

rail

अहमदाबाद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे ने केन्द्र सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के साथ समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन, बिक्री और हाई विजिबिलिटी के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट आवंटित किए जाते हैं।

अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जीतेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्रामाणिक क्षेत्रीय उत्पाद उपलब्ध करके शिल्प कौशल और रचनात्मकता कार्यो को बढ़ावा देने को लेकर रेलवे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्हाेंने बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर 30 दिनों के लिए एक स्टाल कढ़ाई और जरी, जरदोशी कार्य के कारीगर काे आवंटित की गई है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top