यमुनानगर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 12 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव इब्राहिमपुर में एक युवक नशा बेचने का काम करता है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर एक युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार छछरौली आनंद रावल को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। युवक की पहचान गांव इब्राहिमपुर निवासी नेक मोहम्मद उर्फ नेकी के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग