HimachalPradesh

रेतुआ गांव में बादल फटने के बाद तेज बहाव से गई एक व्यक्ति की जान

नाहन, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गांव में बादल फटने जैसी घटना हुई है। बाद में टोंस नदी के तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

जानकारी मुताबिक गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गांव में बादल फटने से गांव और पूरे पंचायत के लोगों में भी दहशत फैल गई। बादल फटने के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया। जिसकी पहचान 48 वर्षीय अमान सिंह पुत्र तेलुराम निवासी गांव कालाआम्ब डाण्डा आन्ज तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई। घटना कीसूचना पर प्रशासन और पुलिस गांव पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया। स्थानीय लोगो की सहायता से लापता अमान की तलाश आपदा प्रभावित क्षेत्र में शुरू की गई। बाद में अमान सिंह शव टोंस नदी से बरामद हुआ। एसडीएम पांवटा ने बताया कि प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और प्रशासन सतर्क है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top