श्रीनगर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीनगर के बलहामा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के बलहामा में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल की पहचान हर्ष भट पुत्र विनोद भट निवासी बलहामा, श्रीनगर के रूप में हुई। आरोपियों को मौके पर मौजूद नागरिकों ने पकड़ लिया और बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मारपीट और हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता