Assam

ग्वालपारा जिले के रंगजुली में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत

ग्वालपारा (असम), 13 जून (Udaipur Kiran) । ग्वालपारा जिले के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक है। जिले के विभिन्न स्थानों पर जंगली हाथी स्थानीय लोगों पर आए दिन हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात रंगजुली में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी।

वन विभाग के मुताबिक बीती रात रंगजुली थानांतर्गत औगुरी-गारोपारा में झुंड से निकलकर आए एक जंगली हाथी के हमले में विंस्टन सांगमा (71) नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के वक्त विंस्टन सांगमा अपने घर के दरवाजे के सामने एक बेंच पर बैठे थे, इसी बीच अचानक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया, हाथी के हमले से विंस्टन सांगमा की मौके पर ही मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने पर रंगजुली वन क्षेत्रीय कार्यालय के वनकर्मी और रंगजुली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे रंगजुली थाने लायी। आज (शुक्रवार) शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।—————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top