Assam

तिताबर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

सड़क दुर्घटना।

जोरहाट (असम), 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । तिताबर धोधर अली इलाके के आमगुरीखाट में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, बिरीणाशायेक से तिताबर शहर की ओर आ रही (एएस 05डी 4606) सिटी बस अचानक निर्माणाधीन कलवर्ट में पलट गई। इस हादसे में अनुपम बोरा नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुलक कलिता नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि धोधर आली में फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही तिताबर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top