मोरीगांव (असम), 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कचुवा के दा पारा बेलतला दलंग इलाके में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई। बाइक (एएस-02एपी 9582) द्वारा सड़क किनारे लगे माइल पोस्ट से टकराकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को देखा। मृतक की पहचान शेख फारिद (40) के रूप में हुई है। मृतक कचुवा के चांखोला का निवासी बताया जा रहा है।
बाइक टकराने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि कुछ स्थानीय लोग इस बात का संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी और घटना स्थल पर छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश