जोरहाट (असम), 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जोरहाट जिला के काकजान इलाके में हुई सड़क हादसे में एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को काकजन इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रूपेश्वर बोरा (55) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक इलाके में दूध बेचा करता था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर घटनास्थल के करीब मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी