Assam

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

बरपेटा (असम), 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बजाली में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बजाली में भोटांत सादेरी बदनकुची चौक पर मोटरसाइकिल (एएस- 15 जे- 3461) और स्कूटी (एएस- 15यू- 8549) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मृतक की पहचान बजाली के निकटवर्ती भोगपुर गांव के भृगु ठाकुरिया के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top