शोणितपुर (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के बिहाली में मानव-हाथी संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना बिहाली के रौमारी बुरैगुरी गांव में हुई, जहां एक जंगली हाथी के हमले में 45 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई।
मृतक की पहचान मिलन कृषाण के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे और अशोक दास नामक व्यक्ति के घर पर रहते थे। आज सुबह करीब 5 बजे, जब वह घर से बाहर निकलकर चेहरा धोने जा रहे थे, तभी उनका सामना एक जंगली हाथी से हुआ। हाथी ने उन्हें मौके पर ही कुचलकर मार डाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहाली भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने हाथी-मानव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने और प्रभावित क्षेत्रों में बिजली के झटके वाले तार लगाने की मांग की है। वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश