Uttrakhand

पीलिया के इलाज के अभाव में एक व्यक्ति की मौत

गुप्तकाशी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने और सुविधा संपन्न अस्पताल की कमी के कारण कई मरीज उचित इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं। हाल ही में गुप्तकाशी के कुरनी निवासी प्रमोद नौटियाल का पीलिया के कारण निधन हाे गया, क्याेंकि उन्हें समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका।

प्रमाेद नाैटियाल पिछले एक सप्ताह से पीलिया से पीड़ित थे, लेकिन स्थानीय स्तर पर सही उपचार की कमी के चलते उनकी हालत बिगड़ती गई और अंतत: उन्हाेंने दम ताेड़ दिया।राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकर्ष उनियाल ने बताया कि पीलिया कई प्रकार के होते हैं। इसका प्राथमिक इलाज आवश्यक हाेता है।

डाॅ. उनियाल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्राें में जागरूकता के अभाव में लाेग गंभीर बीमारियों को सामान्य मानकर स्थानीय उपचार का सहारा लेते हैं, जाे जानलेवा साबित हाे सकता है।उन्हाेंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाएं अक्सर बिना चिकित्सक की सलाह के दवाइयां ले लेती हैं, जिससे उनकी समस्या और बढ़ जाती है। किसी भी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक है, ताकि समय पर उचित इलाज मिल सके और जीवन बचाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top