Assam

बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

चिरांग (असम), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चिरांग जिले के बिजनी के दंसीयापारा इलाके में बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को मनाह राष्ट्रीय उद्यान से निकालकर रिहायशी इलाके में आने वाले हाथियों से बचने के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से फुलबर अली (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

केले की खेती को जंगली हाथियों से बचने के लिए दंसीयापारा गांव के ही मानव राय द्वारा खेत के चारों तरफ बिजली का तार लगाया गया था। सोमवार की सुबह मवेशी चराने गए फुलबर अली बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बिजली का तार खेत में लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top