Assam

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बरपेटा (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरपेटा जिले के बाघबर सत्र के कनरा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो.गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ट्रैक्टर (एएस-15सी-8165) की चपेट आने से बाघबर के एक नंबर सासरा गांव के फरमान अली का 12 वर्षीय पुत्र फरहाद अली की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय फरहाद दूध बेचकर साइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फरहाद की अचानक हुई मौत की वजह से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हादसे में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top