कामरुप (असम), 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । एक तेज़ रफ्तार अल्ट्रा बस द्वारा स्कूटी को ठोकर मारे जाने से स्कूटी सवार की मौत हो गयी। यह सड़क दुर्घटना कामरूप (ग्रामीण) जिले के बोको के अगसिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर हुई।
अगसिया के बोगाई पेट्रोल पंप के सामने तेज़ रफ्तार अल्ट्रा बस ने होंडा डीआईओ स्कूटी पर सवार दो लोगों को कुचल दिया। बस की ठोकर से कृष्णा राभा की मौके पर ही मौत हो गई और सोनती राभा गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों बोको के लामपारा खाटलपारा के निवासी बताये गये हैं।
अल्ट्रा बस (एएस-18सी-9913) गुवाहाटी से ग्वालपारा की ओर जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद मौके से बस चालक फरार हो गया। पुलिस बस की तलाश में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा