भागलपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर थाना अंतर्गत अवैध देसी कट्टा के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि आज डायल-112 ग्रीड नंबर-11 नाथनगर द्वारा थानाध्यक्ष नाथनगर को सूचना मिली कि अजमेरीपुर में एक व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर हथियार लहरा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष नाथनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी किया गया।
गठित टीम द्वारा छापेमारी के दौरान जुल्मी मंडल के घर के गोदरेज से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति जुल्मी मंडल, पेसर-खोखा मंडल, साकिन-अजमेरीपुर, थाना-नाथनगर, जिला-भागलपुर का रहने वाला है। छापेमारी दल में राजीव रंजन सिंह, थानाध्यक्ष नाथनगर थाना और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर