
अयोध्या, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 27 पर शनिवार की देर रात को एक डबल डेकर बस पिलर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हाे गई, जबकि 32 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची रुदाैली थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने रविवार काे बताया कि एक डबल डेकर बस सवारियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। आशंका है कि चालक को नींद की झपकी आने पर बस बेकाबू हाेकर सड़क किनारे फुटब्रिज पर लगे पोल से टकराकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी अमित शर्मा (28) के रूप में हुई है। वहीं, 32 घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिनमें 19 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर दर्शन नगर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों में अधिकांश यात्री नेपाल, गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया के रहने वाले हैं।
————————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
