Haryana

जींद : समाधान शिविर में आई छह शिकायतों में से एक का हुआ निदान

नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए नगर परिषद जींद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग।

जींद, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद जींद व नरवाना व नगर पालिका उचाना, सफीदों तथा जुलाना में सोमवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा जिले के सभी आठों ब्लॉकों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

डीसी ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में जिले में कुल छह शिकायतें दर्ज हुईए जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। शेष बची पांच शिकायतों के लिए तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद जींद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग द्वारा शिकायतों पर सुनवाई की गई। नगर परिषद जींद में कुल दो शिकायतें आई व एक शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष बची शिकायतों के लिए अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा जिले के आठों ब्लॉकों में बीडीपीओ के स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल पांच शिकायतें दर्ज हुई। सभी शिकायतों का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिनमें से एक शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों ने सरकार के प्रयास की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top