Bihar

नहर में युवती को डूबते देख बचाने के लिए कूदे चार युवकों में एक की डूबने से हुई मौत

अररिया फोटो:जमा भीड़ और रोते बिलखते परिजन

अररिया, 07 मार्च (Udaipur Kiran) ।

जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नहर में एक युवती को डूबते देख चार युवकों ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी, जिसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जबकि अन्य तीन युवक और युवती को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया गया।

डूबे युवक को खोजने में ग्रामीणों के नाकाम होने के बाद एसडीआरएफ को टीम को बुलाया गया, जिनके चार घंटे से अधिक समय के प्रयास के बाद डूबे युवक को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान सिमराहा कॉलोनी निवासी राजेंद्र मल्लिक के 18 वर्षीय पुत्र गोलू मल्लिक के रूप में की गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सिमराहा थाना समेत बीडीओ और सीओ को जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ अनील कुमार,थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती,एसआई मनीष कुमार पहुंचे। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा चार घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद डूबे युवक गोलू का शव बरामद किया जा सका।मृतक तीन भाई और दो बहन में छोटा था।

घटनास्थल पर मौजूद पूर्व जिला पार्षद दिलीप पटेल ने बताया कि ढोलबज्जा वार्ड संख्या 10 निवासी डोमी ऋषिदेव को बेटी बेबी कुमारी नहर में डूब रही थी।पास से ही गांव के कुछ युवक गुजर रहे थे।उनलोगों ने जब युवती को नहर में डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी।जिसमें तीनों युवक युवती को लेकर बाहर निकल गए।लेकिन गोलू के गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया।शव के बाहर निकलने के बाद मृतक का शव सिमराहा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top