Uttar Pradesh

वन नेशन वन इलेक्शन देश के हित में उठाया गया कदम : गणेश केसरवानी

महापौर

प्रयागराज, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी महानगर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा देश के अंदर वन नेशन वन इलेक्शन पारित करने पर केंद्र की मोदी सरकार की बधाई दी। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि एक देश एक चुनाव देश के हित में उठाया गया एक ऐसा कदम है जो लोकतंत्र को मजबूत करेगा और एक भारत श्रेष्ठ भारत की कड़ी को और मजबूत करेगा।

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के अंदर अभी तक कहीं न कहीं चुनाव होने के कारण आदर्श आचार संहिता लगती थी। जिससे विकास के कार्य रुक जाते थे लेकिन एक देश एक चुनाव से अब विकास का कार्य रुकने वाला नहीं। देश विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ेगा।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से देश को होने वाले चुनावी खर्च में भारी गिरावट होगी। देश का पैसा बचेगा और विकास के कार्य प्रभावित नहीं होंगे। इस अवसर पर कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, विवेक मिश्रा, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा आदि भाजपा के पदाधिकारी ने वन नेशन वन इलेक्शन की देशवासियों को बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top