
गिरिडीह, 22 मई (Udaipur Kiran) । जिले के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वन नेशन, वन इलेक्शन (एक राष्ट्र, एक चुनाव) विषय पर विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक देश, एक चुनाव की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
उन्होंने कहा कि यह प्रणाली न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देगी, बल्कि नीति निर्माण में स्थिरता और पारदर्शिता भी लाएगी। इससे लगातार होने वाले चुनावों में होने वाले व्यय में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे जनता के धन का अधिक सार्थक और प्रभावी उपयोग संभव हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल लोकतंत्र की जड़ों को और अधिक मजबूत करेगी और प्रशासन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी।
साथ ही नीति निर्माण में निरंतरता सुनिश्चित करेगी तथा
और देश भर में सुशासन की नींव को और अधिक मजबूत बनाएगी।
कार्यक्रम में बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, कई छात्र-छात्राएं, बुद्धिजीवी वर्ग, अधिवक्ता, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, व्यापारी, महिला, किसान और युवा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
