Haryana

गुरुग्राम: फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपये की वसूली में एक और काबू

-इस केस में पहले 7 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

गुरुग्राम, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । फोटो वायरल करने की धमकी देकर करीब 80 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने इस ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार। आरोपी के कब्जा से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अब से पहले इस केस में 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही 40 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर 2024 को पुलिस थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में एक महिला ने एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि उसके बैंक खाते में उनकी जमीन के रुपए आए थे। उसके बैंक खाता की ऑनलाइन बैंकिंग को उसकी 15 वर्ष की पोती चलाती है। कुछ लोगों द्वारा उसकी 15 वर्षीय पोती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर/ब्लैकमेल करके इसके खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। सेक्टर-10 थाना प्रबंधक निरीक्षक रामबीर व अन्य पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में एक और आरोपी को 17 मार्च 2025 को पटौदी से काबू किया। आरोपी की पहचान फरदीन निवासी गांव जांक जिला नूंह के रूप में हुई है। इस केस में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि उन्होंने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीडि़ता से रुपए ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी फरदीन के कब्जा से 1 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस केस में पुलिस टीम द्वारा अब तक कुल 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top