CRIME

सोधभद: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने एक बदमाश घायल

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

सोनभद्र, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में सुकृत के चहलवा जंगल में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया है जबकी एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एट तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर तथा लूट का 6750 रुपया बरामद हुआ है ।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 3/4 जनवरी 2025 को जो ट्रक चालक से लूट हुई थी वही स्कॉर्पियो सवार आज फिर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बैजू बाबा मंदिर के पास अहरौरा से सुकृत जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी घटना के दिन प्रयुक्त स्कॉर्पियो के हुलिया की गाड़ी आती दिखाई दी । जिसे पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया तो वो तेजी से गाड़ी गाड़ी को चहलवा जंगल की तरफ मोड़ दिया। जिसका पुलिस के द्वारा पीछा करने और घेराबंदी करने पर गाड़ी छोड़ कर भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगा । पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमे सुजीत यादव पुत्र सियाराम निवासी गौरा कला थाना चौबेपुर वाराणसी गोली लगने से घायल हो गया। जिसे तुरन्त इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त जय श्री कृष्णा लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज तथा लूट का 6750 रुपया बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि अन्य एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसका नाम विशाल उर्फ अलगू यादव है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। अभियुक्त द्वारा घटना में शामिल अन्य साथियों के नाम बताए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top