फतेहपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हाे गई। गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया। इलाज के लिए पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बुधवार काे बताया कि जहानाबाद थाना पुलिस व इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी को सूचना मिली कि बिंदकी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर सेलावन निवासी बबलू उर्फ राजा थाना जहानाबाद क्षेत्र में किसी बड़ी घटना की वारदात को अंजाम देने की फिराक में आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोड़ पर चेकिंग अभियान शुरू किया। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। वह मीरजापुर मार्ग की तरफ भागने का प्रयास करने लगे।
घेराबंदी कर पुलिस ने उसको रोकना चाहा तो जवाब में उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली बबलू उर्फ राजा के पैर में लगी अैर दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस तथा तीन कारतूस 315 बोर सहित चांदी के आभूषण व 1150 रुपये नकदी बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी अमित सिंह, शाहिद व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उसके फरार साथी की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार