Haryana

सोनीपत में नौकरी और वीजा के नाम पर दस लाख की ठगी

सांकेतिक फोटो साइबर

सोनीपत, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। ठगों ने एक युवक को अमेरिका में नौकरी

और फ्री वीजा का झांसा देकर लगभग 10 लाख रुपए की चपत लगा दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस

ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इससे पहले यहां टास्क देकर या फिर शेयर ट्रेडिंग

में कमाई का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा था। इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी का यह पहला

मामला सामने आया है।

गांव

प्रीतमपुरा निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल 2024 को उन्हें इंस्टाग्राम

पर एक मैसेज मिला। इसमें जीएसएफपी नामक कथित अमेरिकी कंपनी की ओर से फ्री वीजा और नौकरी

का प्रस्ताव दिया गया। अगले दिन एक विदेशी नंबर से फोन आया और उन्हें बताया गया कि

उनका चयन हो गया है। राहुल के अनुसार, मई 2024 से जुलाई 2024 के बीच ठगों ने उनसे कुल

9 लाख 92 हजार रुपए विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा लिए। जब ठगों ने और अधिक पैसों

की मांग की, तो राहुल को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर

1930 पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस

ने बताया कि इस ठगी में कुल 8 विदेशी नंबरों का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा, फर्जी

दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंक खातों का उपयोग किया गया। पुलिस टीम अब आरोपियों

की पहचान और ठगी के पैसों की बरामदगी के लिए जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top