CRIME

ऑनलाइन ठगी : खाते से उड़ाए एक लाख, मामला दर्ज

ऊना, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना ऊना में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों ने खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह ठगी संभव नहीं है। पीड़ित मनोहर लाल, निवासी दौलतपुर चौक ने शिकायत में बताया कि उनका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है। 11 दिसंबर को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक संदेश प्राप्त हुआ जिसमें बताया गया कि उनके खाते से 99,930 रुपये अमेज़न पे के जरिए डेबिट कर दिए गए। यह लेन-देन सुबह 10:35 बजे हुआ। हालांकि उन्होंने ऐसा कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया था।

शिकायतकर्ता ने यह भी खुलासा किया कि 10 दिसंबर को उनके खाते से 1 रुपये का लेन-देन किया गया था, जो संभवतः बड़े लेन-देन की तैयारी थी। मनोहर लाल ने साइबर ठगों पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

चौकी प्रभारी एसआई रविपाल ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला बताता है कि साइबर ठगी के मामले में थोड़ी सी लापरवाही गंभीर आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है। सभी नागरिकों को अपने बैंक खाते और संबंधित लेन-देन की जानकारी गोपनीय रखनी चाहिए। बैंकिंग संबंधित एसएमएस और कॉल्स पर सतर्क रहना और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देना आवश्यक है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top