CRIME

अन्तर्राज्यीय चादर गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सांई क्रिएशन शोरूम से चुराई थी करोडों की घड़ियां

आरोपी

गाजियाबाद, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

क्राइम ब्रॉन्च पुलिस ने बुधवार को अन्तर्राज्यीय चादर गैंग (घोडासहन) के सदस्य को वसुंधरा से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से इण्टरनेशनल ब्राण्डेड घडी बरामद की गयी हैं।

एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि 11अगस्त की रात को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में अज्ञात चोरों के गिरोह ने साँई क्रिएशन शोरूम के शटर के आगे चादर लगाकर शोरूम का शटर उखाडकर विभिन्न इण्टरनेशनल ब्राण्डों की घडियों की चोरी की समसनीखेज घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था।

29अगस्त को पुलिस ने मामले का खुलासा किया था और को चादर गैंग घोडासहन बिहार के मुख्य अभियुक्तों संतोष जायसवाल व रोहित पासवान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 46 लाख 36 हजार रूपये की कीमत की विभिन्न कम्पनियों की इण्टरनेशनल ब्राण्डेड घडियाँ बरामद करने मे महत्तवपूर्ण सफलता हासिल की थी । अभी तक इस गिरोह के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, व थाना इन्दिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चादर गैंग के ईनामी / वाँछित 01 शातिर राहुल कुमार पासवान को वसुंधरा रेड लाईट के पास थाना क्षेत्र इन्दिरापुरम से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में राहुल कुमार पासवान ने बताया कि हम लोगों का शोरूम के बाहर चादर लगाकर शटर उखाडकर चोरी करने का गिरोह है जो पूरे देश में घूम-घूम कर अलग-अलग राज्यों में चोरी की वारदात करते है। इनके गैंग में सचिन, प्रमोद व आसामी उर्फ संतोष नेपाल के रहने वाले है जो चोरी के बाद ज्यादातर चोरी का माल लेकर नेपाल चले जाते है। घोडासहन भी नेपाल बॉर्डर पर स्थित है चोरी के बाद सभी लोग ज्यादातर अपना घर छोडकर नेपाल में रहते है और वहीं पर सारा माल बेचकर आपस में पैसे बाँट लेते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top