Gujarat

सूरत में एक लाख लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर आंग्ल वर्ष का किया स्वागत

सूरत के सीमाडा क्षेत्र में आयोजित हनुमान चालीसा युवा कथा में उमड़े लोग।
सूरत के सीमाडा में आयोजित हनुमान चालीसा युवा कथा में मंगलवार को उमड़े श्रद्धालु।

सूरत, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । ‘अंग्रेजी नव वर्ष पर कैसा हर्ष, हम मनाए अपना नव वर्ष’ की इस सनातन परंपरा काे ध्यान में रखते हुए सूरत में लाेगाें ने नए साल (आंग्ल वर्ष) का

स्वागत उसी सनातनी अंदाज में किया। सनातन धर्म अनुकूल तरीका अपनाते हुए यहां करीब एक लाख लोगों ने 31 दिसंबर काे विदाई दी और नए साल की स्वागत बेला पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। सनातन संस्कृति से सराबोर माहौल में भक्ति का अनूठा रंग चढ़ा जो मंगलवार देर रात तक चलता रहा।

श्री मारुति सेवा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मारुति धुन मंडल युवा ग्रुप, सूरत की ओर से सीमाडा क्षेत्र में हनुमान चालीसा युवा कथा का आयोजन 28 दिसंबर से तीन जनवरी 2025 तक किया गया है। इसमें बोटाद जिले के सारंगपुर के हरिप्रकाश स्वामी श्रद्धालुओं को हनुमान कथा का वाचन कर रहे हैं। इसी कथा के अंतर्गत मंगलवार रात विभिन्न आयोजन किए गए। इसी कड़ी में सूरत के लोगों ने 31 दिसंबर का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया।

इसके अंतर्गत करीब एक लाख लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। आयाेजक मंडल ने यहां 151 किलो का केक और दाे हजार किलो चॉकलेट-कैडबरी आदि हनुमान जी को समर्पित किया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना। समग्र सभामंडप को 500 किलो फूलों और बैलून से सजाया गया। आयोजन के दाैरान लोगों को हनुमान जी के वानर सेना का दर्शन कराया गया। डीजे और सुर-ताल पर भक्तिमय संगीत से पूरा माहौल आध्यात्मिक बना रहा। युवाओं को आकर्षित करने के लिए फायर शो और लेजर शो का भी आयोजन किया गया।

ग्रुप के सागर भलाला ने बताया कि आयाेजन का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को हिंदू संस्कृति की ओर मोड़ने, नशे सहित अन्य व्यसनों से मुक्ति दिलाना और पश्चिमी संस्कृति छोड़ कर भारतीय सनातन संस्कृति की ओर लाना है। उन्हाेंने बताया कि ग्रुप के माध्यम से पिछले 20 वर्षों से गंगा स्वरूप (विधवा) महिलाओं को अनाज किट दिया जाता है। अब तक करीब 3800 महिलाओं को अनाज किट दी जा चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top