Bihar

हाइवा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक मजदूर की मौत, पांच गंभीर

बदहवास परिजन

भागलपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज अनियंत्रित हाइवा और एक टैक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हाे गये, जबकि एक युवक की मौत हो गई। मृतक बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी प्रमोद मंडल के पच्चीस वर्षीय पुत्र रूपेश मंडल है। यह घटना बिहपुर चौक से 200 मीटर दूर भारत चिमनी भट्टा के समीप हुई है।

मृतक की पिता प्रमोद मंडल ने बताया कि रूपेश सुबह पांच मजदूरों के साथ घर से नाश्ता करके नवगछिया की तरफ मवेशियों का चारा लोड करने बहियार जा रहा था, तभी उधर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई और ट्रैक्टर का डाला पलट गया, जिसके कारण रूपेश हाइवा के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसके साथ मौजूद रतन मंडल, कुंदन मंडल, राजकुमार मंडल, शंभू कुंवर और एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं,जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में रेफरल अस्पताल भेजा गया है। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

मृतक के पिता ने कहा कि वह मजदूरी करते हैं और उनके साथ पुत्र रूपेश भी मजदूरी करता था। पिता पुत्र के खर्चे के सहारे ही पूरा घर चल रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं रूपेश की मौत से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। मृतक की परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top