Uttar Pradesh

वाराणसी: भेलूपुर में मिट्टी की खुदाई करते समय मलबे में दबे मजदूर, एक की मौत

घायल मजदूर

वाराणसी,06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भेलूपुर पानी टंकी के समीप बुधवार को होटल निर्माण के लिए खाली जमीन में अंडर ग्राउंड नींव की खुदाई के दौरान मिट्टी दरक गई। मिट्टी के मलबे में खुदाई कर रहे मजदूर दब गए। जब तक उन्हें निकाला जाता तब तक एक की मौत हो गई। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के भिजवाया। जहां एक मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भेलूपुर पानी टंकी के समीप होटल निर्माण के लिए खाली जमीन में अंडर ग्राउंड नींव की खुदाई मजदूर कर रहे थे। काम में गति लाने के लिए ठेकेदार अरूण तिवारी ने 11 मजदूरों को खुदाई के लिए लगाया। गीली मिट्टी के चलते एक छोर पर स्थित लगभग 10 फीट ऊंची टीला नुमा मिट्टी को मजदूर खोद रहे थे। इसी दौरान पूरा मिट्टी का टीला भहरा कर ​गिर गया। हादसे में काम रहे मजदूर उसमें दब गए। उनकी चीख पुकार पर लोग जुटे और उन्हें किसी तरह मिट्टी के अंदर से निकाला। तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल कौआसाथ अदलहाट जिला मिर्जापुर निवासी मजदूर बबलू (25) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में मुन्ना लाल,प्रकाश नामक मजदूरों की हालत गंभीर है। मनोज, विनोद, सूबेदार, राजू, टिंकू और राजकुमार को हल्की चोटें आई हैं। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top