RAJASTHAN

तेल टैंकर सहित तीन वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत

दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत

भरतपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । गहनौली थाना इलाके में दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। पहले एक ट्रक आगे चल रहे तारकोल के टैंकर से टकराया। उसके बाद वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। घटना में दोनों ट्रकों के ड्राइवर केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी कोशिश के बाद दोनों ट्रकों के ड्राइवर को बाहर निकाला। घटना में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद धौलपुर भरतपुर हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा।

गहनौली थाना अधिकारी विजय सिंह छौंकर ने बताया कि घटना जंगी के नगला इलाके की है। भरतपुर से धौलपुर की तरफ एक तारकोल का टैंकर जा रहा था। उसके पीछे एक चावल के कट्टों से भरा ट्रक चल रहा था। अचानक से चावल का ट्रक अनियंत्रित हुआ। जिसके बाद वह तारकोल के टैंकर से टकरा गया। तारकोल के टैंकर से टकराने के बाद चावल का ट्रक सामने से आ रहे सीमेंट के ट्रक से टकरा गया। मृतक ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। दूसरे 40 वर्षीय ड्राइवर ने अपना नाम दिनेश गुर्जर निवासी गुर्जरपुरा बताया है। पुलिस ने धौलपुर भरतपुर हाईवे से ट्रकों को हटवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top