पानीपत, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत शहर की एकता विहार कॉलोनी के बाहर सड़क पर एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल व्यक्ति ने दो दिन उपचार के दौरान रविवार की रात रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। हादसे की शिकायत मृतक के भतीजे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रकाश दुबे ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत की एकता विहार कॉलोनी में परिवार सहित रहता है। उसका चाचा त्रिवेणी (42) निवासी वेस्ट बंगाल भी अपने परिवार सहित यही पर रहता था। दो दिन पहले सूचना मिली कि उसके चाचा को रवि मेडिकल स्टोर के पास किसी ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचा। जहां से वह चाचा को सिविल अस्पताल ले गया।सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान रविवार की रात मौत हो गई। अब एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा ओर जोड़ दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
