
हुगली, 27 मई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले में पोलबा राजहाट झांपा इलाके में दिल्ली रोड पर मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, उमेश मुदलिया नामक युवक तेज गति से बाइक चला रहा था। तभी एक आदमी दिल्ली रोड पार कर रहा था। बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार खुद सड़क पर गिर गया। हेलमेट न पहनने के कारण उमेश के सिर में चोट लग गई। उसके नाक, मुंह और कान से रक्तस्राव होने लगा। पोलबा थाना की पुलिस घायलों को चुंचुड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल ले गई। लेकिन डॉक्टरों ने पैदल यात्री को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, घायल उमेश मुदलिया का घर बैंडेल के बालिकाटा इलाके में है। पुलिस ने परिवार को सूचित किया है। उमेश को चुंचुड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर है। खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
