Uttar Pradesh

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा: कंटेनर और पानी टैंकर की टक्कर में एक की मौत

मौत

जालौन, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हुआ है। प्वाइंट नंबर 201 पर औरैया की ओर जा रहे एक कंटेनर (नंबर MH 02 FZ 3112) ने अनियंत्रित होकर एक आरसीसी पानी टैंकर में टक्कर मार दी। पानी टैंकर एक्सप्रेस वे पर पौधों में पानी लगाने का कार्य कर रहा था।

बता दें कि, सोमवार की शाम यहां हुए हादसे में कंटेनर चालक गुड्डू पुत्र विश्वनाथ महतो निवासी जाले नुनिया टोली, दरभंगा, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान गुड्डू की मौत हो गई।

वहीं, पानी टैंकर चालक बृजेन्द्र पुत्र मन्ना सिंह निवासी चटकापुर, औरैया और मजदूर सत्यम पुत्र हरिप्रकाश निवासी मिहौली, औरैया भी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top