Haryana

पानीपत में बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत

थाना सेक्टर 29 पानीपत

पानीपत, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत जीटी रोड पर तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी सरबरी ने बताया कि वह शिव नगर पानीपत की रहने वाली है और मृतक यूसुफ उसका पति था जोकि एक फैक्ट्री में काम करता था। सरबरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम यूसुफ फैक्ट्री से सीधे सब्जी लेने के लिए गौशाली मोहल्ले के लिए निकला। जीटी रहेजा मॉल के पास पहुंचने पर तेज गति से गलत दिशा में आती बाइक ने सामने से यूसुफ को टक्कर मार दी जिससे यूसुफ जमीन पर सिर के बल गिरा, गिरते ही सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना उनके साथ चल रहे फैक्ट्री के कारीगर साजिर ने दी। थाना सेक्टर-29 पुलिस ने सिविल अस्पताल जाकर मृतक की पत्नी के बयान दर्ज कर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

————–

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top