Haryana

सोनीपत में करंट लगने से एक की मौत

25 Snp-6  सोनीपत:मृतक धनराज के बारे में जानकारी देते         हुए उनके जानकार

सोनीपत, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गोहाना में बस स्टैंड के सामने गली में केबल का काम करने वाले एक शख्स का शव मिला

है। जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आया तो गली के एक प्लॉट में शव देखा और पुलिस को

सूचना दी। थाना पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है। फोरेंसिक की टीम मौके

पर नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

है।

पुलिस

ने मृतक के पास में पड़े एक बैग की जांच की तो उसमें आधार कार्ड व अन्य सामान मिला।

आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों

के बयान के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।

गन्नौर

के गांव बजाना कलां के रहने वाले धनराज उर्फ सोनू पिछले लंबे समय से गोहाना के आर्या

नगर में केबल का काम कर रहे थे। केबल की लाइन में फाल्ट चेक करने के लिए धनराज बस स्टैंड

के सामने गली के एक प्लॉट पर पहुंचे थे। प्लॉट के ऊपर से हाइटेंशन वोल्टेज की बिजली

की तार गुजर रही हैं। वहीं तार के ठीक नीचे केबल की तार भी खींची गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top