
पौड़ी गढ़वाल, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
पौड़ी। धुमाकोट थानाक्षेत्र के पिपली भौन मार्ग पर सोमवार को ग्राम मटियारा के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक व्यकि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को धुमाकोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस, एसडीआरएफ व ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।
एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक मनोहर कन्याल ने बताया कि सोमवार को एक पिकअप वाहन धुमाकोट से अपोला मार्ग पर जा रहा था, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। ग्राम मटियारा के पास अचानक उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया कि 1 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले से ही खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया व दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकलाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
बताया कि दुर्घटना में विनोद सिंह रावत पुत्र खुशाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अपोला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भूपेंद्र सिंह पुत्र छवाण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम तलकंडाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
