Jharkhand

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत और एक व्यक्ति हुआ घायल 

पलटा टैक्टर

लाेहरदगा, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार ग्राम स्तिथ नहर के समीप नाले में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि दूसरा युवक ट्रैक्टर सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल काे स्थानीय ग्रामीणों के पहल से एम्बुलेंस 108 के माध्यम से इलाज के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार,एस आई मनीष कुमार और ए एस आई दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गये। मृतक की पहचान बगड़ू थाना क्षेत्र के महुगांव निवासी असंभर लोहरा का पुत्र नकुल लोहरा तथा घायल का पहचान गणेश लोहरा का पुत्र सुमन लोहरा के रूप में किया गया।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक चारहु ग्राम स्थित राजा ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर में ईंट लाद कर तोड़ार आया था। ईंट खाली कर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में तोड़ार ग्राम स्थित फुलझर नहर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो नाला में पलट गया। थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि खाली ट्रैक्टर अनियंत्रित हो नाले में पलट गया । इससे एक की माैत हाे गयी और एक व्यक्ति घायल हाे गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top