Uttrakhand

सड़क दुर्घटना में एक की मौत व एक घायल

दुर्घटना में घायल कार रेस्क्यू करते करती पुलिस टीम

पौड़ी गढ़वाल, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । होली पर्व पर रिखणीखाल के राजस्व क्षेत्र गुनेरी के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक रिखणीखाल मो.अकरम व पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मो.अकरम ने बताया कि मौके पर एक स्विफ्ट कार सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन के पास पहुंचने से पता चला कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है।

कड़ी मशक्कत व स्ट्रेचर के सहारे घायल व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर निजी वाहन के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय रिखणीखाल पहुंचाया। जहां घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया। बताया कि हादसे में 60 वर्षीय मनवर सिंह पुत्र ठगे सिंह निवासी गुनेरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुनेरी निवासी 36 वर्षीय अमित रावत घायल है।

(Udaipur Kiran) / करन सिंह

Most Popular

To Top