
औरैया, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के सहार थाना क्षेत्र में औरैया कन्नौज मार्ग पर गपचरियापुर में दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।
सोमवार को दीपू उम्र 48 वर्ष पुत्र नाथू राम निवासी डंबरपुर तिर्वा कन्नौज ज्ञान चन्द्र पुत्र गंगाराम डंबरपुर जिला कन्नौज दो बाइकों से अपने साथी देवेंद्र पुत्र राम बहादुर गादोरा तालग्राम कन्नौज व विपिन पुत्र श्रीकांत डंबरपुर कन्नौज के साथ चार पहिया वाहन खरीदने के लिए औरैया जा रहे थे। गपचारियापुर में रोड पर सामने से आ रही बाइक़ ने ज्ञानचंद की बाइक में टक्कर मार दी जिससे दीपू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गयी। ज्ञानचंद का पैर टूट गया एम्बुलेंस से दोनों को सी एच सी सहार लाया जहाँ डाक्टर अविचल पाण्डेय ने दीपू को मृत घोषित कर दिया और घायल को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मौके पर सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और बताया कि कार्यवाही की जाएगी। दूसरी मोटरसाइकिल सवार टक्कर मारने के बाद मौके से भागने में सफल हो गया। मृतक के अन्य साथियों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट भी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
