Madhya Pradesh

जबलपुर : ओवरब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन का हुक टूटने से एक की माैत, एक घायल

रेलवे लाईन पर बन रहे ओवरब्रिज के कार्य के दौरान क्रेन का हुक टूटने से 1 मृत 1 घायल

जबलपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोसलपुर थानांतर्गत खजरी बायपास रेल्वे ट्रेक के पास फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान क्रेन का कुछ हिस्सा टूटकर वर्करों पर गिर गया जिसमे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थित गंभीर बनी हुई है , जिन्हें कंपनी के ठेकेदार द्वारा बिना प्राथमिक उपचार के जबलपुर ले जाया गया। और तत्काल के समय थाना में भी सूचना नही दी गई थी जिससे कंपनी की लापरवाही साफ नजर आई, वहीं हादसे से काम कर रहे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रशार काे गोसलपुर थाना क्षेत्र के खजरी-भदम गोसलपुर बाईपास के समीप बन रहे रेलवे फाटक और फोरलेन के फ्लाई ओवर में काम के दौरान क्रेन मशीन का कुछ हिस्सा टूट कर गिरा जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद मजदूरों में भय का माहौल बन गया है।

वहीं निर्माण कंपनी द्वारा हादसा छुपाने के लिए दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में जबलपुर के अस्पताल कार से लेकर निकल गए। जहां पर एक मजदूर ने दम तोड़ दिया वही दूसरे का उपचार चल रहा है। इस घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल निवासी 22 वर्षीय राहुल पाल एवं हीरेंद्र सिंह पाल फ्लाई ओवर में काम कर रहे थे जहां पर क्रेन मशीन के ऊपर लगा हुक नीचे गिर गया। इस घटना में राहुल पाल एवं हीरेंद्र पाल इसकी चपेट में आ गए। जिनको गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत राहुल पाल को मृत घोषित कर दिया। वही हीरेंद्र पाल का उपचार चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top