Maharashtra

अकोला में तीन वाहनों की टक्कर में एक की मौत, 6 घायल

मुंबई, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । अकोला जिले में अकोला-अपटापा रोड पर बोरगांव के पास बीती रात हुई तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गये। इस घटना की जानकारी मिलते ही बोरगांव पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की छानबीन बोरगांव पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार बीती रात अकोला-अपटापा रोड पर बोरगांव के पास बिजली का खंभा लगाने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली सहित खड़ा था। शुक्रवार को देर रात अचानक आकोला से अपटापा जा रही बोलेरो कार सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। उसी समय आकोला से ह्मैसागड़े जा रही स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और ट्रैक्टर से टकरा गई। इस घटना में अपटापा निवासी शंकर रामदास बापटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्विफ्ट डिजायर के चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की छानबीन बोरगांव पुलिस कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top