
कालना, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्व बर्दवान जिले के कालना में मंगलवार सुबह एक यात्री बस पलटने से 33 यात्री घायल हो गए जबकि एक यात्री की मौत हो गई। मृतक का नाम गोपाल मंडल है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बस कालना से पांडुआ (हुगली) की ओर आ रही थी। बस में काफी यात्री सवार थे। कालना के आश्रमपाड़ा इलाके में अचानक बस पलट गई। घायल यात्रियों को बरामद कर कालना सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। उनका वहां इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सूत्रों के अनुसार, घायल यात्रियों में से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी। अचानक, नियंत्रण खोने की वजह से वह पलट गई। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए कालना-पांडुआ रोड पर यातायात जाम हो गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बस में कोई यांत्रिक खराबी थी या नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
