Uttrakhand

मरीज के गले से एक किलो का ट्यूमर निकाला

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मरीज के साथ चिकित्सकों की टीम

देहरादून, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल से एक मरीज के गले से एक किलो का थायराइड ट्यूमर निकाला गया है। मरीज का नाम शांति देवी उम्र (55) निवासी रुद्रप्रयाग है। उन्हें लंबे समय से गले में सूजन की समस्या थी।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. त्रिप्ती ममगाईं व उनकी टीम ने मरीज की सफल सर्जरी की। थायराइड ट्यूमर मरीज़ के गले से छाती के अन्दर तक पहुंच गया था। ट्यूमर को निकालने के लिए छाती की हड्डी को काटकर ट्यूमर निकालने का रास्ता बनाया जाता है, लेकिन इस मामले में डाॅ. त्रिप्ती ने गले के रास्ते ही ट्यूमर को बाहर निकाला। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को मल्टी नाॅड्यूलर गायटर कहते हैं। इस बीमारी की वजह से मरीज को 20 वर्षों से गले में बहुत बड़ी सूजन थी, इसकी वजह से महिला को सांस लेने और खाना खाने में दिक्कत थी जो बढ़ती ही चली जा रही थी।

डाॅ. त्रिप्ती ममगाईं ने बताया कि गले में उभरा हुआ ट्यूमर मरीज की छाती की खून की नसों के साथ चिपका हुआ था और बात करने वाली नस (वोकल काॅर्ड्स) के बहुत नजदीक थी। ट्यूमर बीमारी के प्रभाव की वजह से छाती की ओर बढ़ता जा रहा था। जिसकी वजह से मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और मरीज की जान का जोखिम भी बन रहा था। ऑपरेशन के दौरान सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि ट्यूमर को निकालने के दौरान छाती की खून की नसों एवं वाकल काॅर्ड को कोई नुकसान न पहुंचे। ऑपरेशन पांच घंटे तक चला। सफल सर्जरी के बाद मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऑपरेशन टीम में डाॅ. शरद हरनोट, डाॅ. ऋषभ डोगरा, डाॅ. फातमा सहित एनेस्थीसिया टीम से डाॅ. पराग, डाॅ. स्वाति का भी सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top