गुवाहाटी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के नूनमाटी पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से अभियान चलाकर तीर खेल (एक प्रकार का जुआ) में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नूनमाटी थाने की एक ईजीपीडी टीम ने क्राइम ब्रांच के साथ नूनमाटी लास्ट गेट के पास शंकर होटल में अभियान चलाकर एक तीर जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया।
झुपरी बस्ती की ज्योत्सना पॉल (55) को तीर टिकट बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। होटल में छापेमारी के दौरान अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए तीर टिकट, रजिस्टर बुक, नगद 710 रुपये और 2 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए है। घटना के संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ की जा रही है ।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी