
झांसी, 7 मई (Udaipur Kiran) । जिले की बबीना थाना पुलिस की काफी समय से सक्रिय सोलर प्लांट से कीमती कॉपर का तार चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड और उसके साथी से बुधवार तड़के सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जैसे ही उनके पास पहुंचने का प्रयास किया। तभी एक बदमाश ने बबीना थाना प्रभारी पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी और वह घायल हो गया। वहीं दूसरे बदमाश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर एसएसपी की ओर से 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बबीना स्थित सोलर प्लांट से काफी समय से कॉपर का तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय था। गिरोह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था। मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने इसके खुलासे के लिए बबीना पुलिस को निर्देशित करते हुए बदमाशों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसएसपी के निर्देशन में बबीना थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने पुलिस बल के साथ अपराधियों की धर पकड़ में लगे थे, तभी आज तड़के पांच बजे चर्च रोड पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। इस दौरान बबीना थाना प्रभारी बाल बाल बच गए और बदमाश भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश आशीष राजपूत निवासी बूढ़पुरा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी धर्मेंद्र राजपूत निवासी करगुवा थाना चिरगांव ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हजारों रुपये की कीमत का चोरी का कॉपर तार बरामद करते हुए दो तमंचे चार जिंदा व एक खाली खोखा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था और लगातार वारदातों को अंजाम देने के प्रयास में रहता था।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
