Uttrakhand

दो पक्षों के विवाद में एक की मौत,एक घायल

भगवानपुर थाने पर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन व ग्रामीण

हरिद्वार, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पहले थाना भगवानपुर और फिर सिविल अस्पताल में हंगामा किया। मृतक के परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

खेड़ी शिकोहपुर निवासी नदीम के मुताबिक गांव में पूर्व प्रधान के पुत्रों ने बीते रोज उनके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उनके ओर से मामले में तहरीर मंडावर पुलिस चौकी में दी थी। नदीम के अनुसार मामले में कारवाई नहीं हुई और आज सुबह जब उनका भाई शमीम और नफीस पुत्र नसीम बच्चे को स्कूल से छोड़कर वापस लौट रहे थे तो फिर से दबंगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि नफीस के सर में फावड़े से वार किया गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भेजा गया। वहीं शमीम अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर भगवानपुर थाने पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top